माघ मेला लाया प्रयागराज में छात्रों के लिए कमाई का तरीका, रैपिडो बाइक्स की मदद से छापेंगे नोट,
Prayagraj news :
माघ मेला 2026 इस बार छात्रों के लिए खास रहेगा. सरकार ने रैपिडो बाइक्स की सेवा देने वाली कंपनी के साथ करार किया है. इस करार का सीधा फायदा छात्रों को होगा. प्रशासन ने एमओयू साइन कर 28 पिकअप और ड्रॉप स्थान उपलब्ध करा दिया है.
प्रयागराज: माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं के यातायात अनुभव को और सुगम बनाने के लिए रैपिडो बाइक्स की सुविधा प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है. इस कार्य हेतु रैपिडो कंपनी से प्रशासन ने एमओयू साइन करते हुए उन्हें 28 पिकअप एवं ड्रॉप स्थान उपलब्ध कराये हैं जिनकी सूची निम्नवत है.