IPL ऑक्शन के टॉप-5 सरप्राइज:अनकैप्ड इंडियन प्रशांत-कार्तिक 14-14 करोड़ में बिके, 2 सीजन से अनसोल्ड होल्डर को 7 करोड़ मिले
स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
26 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी में हुआ। 10 टीमों ने कुल 156 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिसमें 215.45 करोड़ रुपए खर्च कर 77 खिलाड़ियों को खरीदा गया। ऑक्शन में कई बड़े नामों पर पैसा लगा, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चौंकाने वाले सौदे उन खिलाड़ियों के रहे, जिनसे इतनी बड़ी रकम की उम्मीद नहीं थी।
20 साल के प्रशांत वीर, 19 साल के कार्तिक शर्मा और 29 साल के आकिब नबी डार जैसे भारतीय खिलाड़ी इस ऑक्शन के बड़े सरप्राइज साबित हुए। ये वे खिलाड़ी थे, जिन पर पहले ज्यादा चर्चा नहीं थी, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने इन्हें खरीदने के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया।
स्टोरी में ऐसे ही पांच खिलाड़ियों का का बैकग्राउंड, स्ट्रगल और पिछला प्रदर्शन...
1. प्रशांत वीर
जडेजा का विकल्प, दबाव में रन बना सकते हैं
अमेठी के रहने वाले प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिनर हैं और लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। जब ऑक्शन में उनका नाम आया, तो ऐसा लगा कि वे शायद अनसोल्ड रह जाएंगे, क्योंकि उनसे पहले छठे सेट के सभी खिलाड़ी बिना खरीदे लौट चुके थे।
30 लाख के बेस प्राइस पर LSG और MI ने सबसे पहले पैडल उठाया। कुछ ही देर में CSK भी बोली की रेस में शामिल हो गई। बोली जब 4 करोड़ तक पहुंची तो MI बाहर हो गई। इसके बाद RR ने भी दावेदारी पेश की, लेकिन चेन्नई पीछे नहीं हटी। जब कीमत 6.60 करोड़ तक पहुंची, तब SRH भी बिडिंग वॉर में कूद पड़ी। साउथ की फ्रेंचाइजी के साथ हुई इस तगड़ी बोली ने आखिरकार प्रशांत वीर की कीमत 14.20 करोड़ रुपए तक पहुंचा दी।
अब तक क्या किया?
प्रशांत वीर अब तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वे यूपी टी-20 लीग में एमर्जिंग प्लेयर रहे, जहां उन्होंने 10 मैचों में 155.34 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए 8 विकेट झटके।
इतना ही नहीं, अंडर-23 टूर्नामेंट में उन्होंने यूपी की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में प्रशांत ने 94 की औसत से 376 रन बनाए और 18 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
2. कार्तिक शर्मा
पावर हिटिंग को पीटरसन ने सराहा
19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा लंबे छक्के लगाने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से कई फ्रेंचाइजियों की टैलेंट स्काउट टीम की नजरें उन पर टिकी हुई थीं। निचले क्रम में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते उन्हें राजस्थान की ‘सिक्स हिटिंग मशीन’ का टैग मिला है। कार्तिक की तारीफ इंग्लैंड के केविन पीटरसन और स्पिनर आर. अश्विन भी कर चुके हैं।
30 लाख की बेस प्राइस पर जब कार्तिक का नाम आया, तो सबसे पहले MI ने पैडल उठाया, इसके बाद LSG भी रेस में शामिल हो गई। MI के बाहर होने के बाद KKR ने बोली को 2.8 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया। तभी CSK की एंट्री हुई और दोनों के बीच हुई बिडिंग वॉर ने कार्तिक की कीमत 6 करोड़ से आगे पहुंचा दी।
जब बोली 13 करोड़ तक पहुंची तो कोलकाता पीछे हट गई, इसके बाद SRH ने दाम बढ़ाकर 14.20 करोड़ रुपए कर दिए। एक वक्त ऐसा लगा कि कार्तिक को प्रशांत वीर से भी ज्यादा रकम मिलेगी, लेकिन आखिर में हैदराबाद ने हाथ खड़े कर दिए CSK ने उन्हें 14.20 करोड़ में खरीद लिया।
अब तक क्या किया?
मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात में से छह मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई, जिसमें कार्तिक शर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने 5 मैचों में 11 छक्कों की मदद से 160.24 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। कुल मिलाकर कार्तिक ने अब तक खेले 12 टी-20 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 छक्के लगाए हैं।
3. आकिब नबी डार
गेंद को दोनों ओर स्विंग करने में माहिर
पेस बॉलिंग ऑलराउंडर आकिब नबी डार गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं और पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में उनका बॉल कंट्रोल काफी प्रभावी माना जाता है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आकिब को ‘बारामूला की स्टेन गन’ भी कहा जाता है। जब 30 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ उनका नाम ऑक्शन पूल में आया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि उनकी कीमत 8.40 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी।
इससे पहले अनकैप्ड खिलाड़ियों के छठे सेट में यश धुल, अभिनव मनोहर और अथर्व तायडे अनसोल्ड रहे थे। लेकिन जैसे ही आकिब का नाम आया, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पैडल उठाया और राजस्थान रॉयल्स (RR) भी रेस में शामिल हो गई। बोली जब 1 करोड़ रुपए तक पहुंची तो राजस्थान ने हाथ खींच लिए। इसके बाद RCB ने दाम बढ़ाया और SRH ने भी कोशिश की, लेकिन आखिरकार बाजी दिल्ली कैपिटल्स के नाम रही। ऐसा लगा मानो दिल्ली ने शुरुआत से ही आकिब को खरीदने का मन बना लिया हो।
अब तक क्या किया?
आकिब नबी डार ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के 7 मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं, जिसमें बिहार के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट का शानदार स्पेल शामिल है। इसके अलावा वे रणजी ट्रॉफी में आधा सीजन पूरा होने तक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। खास बात यह है कि टॉप-5 विकेट टेकर्स में वे इकलौते तेज गेंदबाज हैं। आकिब ने अब तक 5 पारियों में 29 विकेट झटके हैं, जिसमें 3 बार पांच विकेट हॉल शामिल है।
4. मंगेश यादव
यश दयाल का बैकअप लेफ्टी पेसर
छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) के लेफ्ट आर्म पेसर मंगेश गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं और सटीक यॉर्कर फेंकने की काबिलियत रखते हैं। वे पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी प्रभावी गेंदबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी का योगदान भी देते हैं।
मंगेश का नाम ऑक्शन के आखिरी राउंड में आया था। 30 लाख रुपए की बेस प्राइस और कम पहचान के कारण लग रहा था कि उन पर ज्यादा बोली नहीं लगेगी। लेकिन RCB ने उनके नाम पर सबसे पहले पैडल उठाया। इसके बाद SRH के शामिल होते ही बोली तेजी से बढ़ी और कुछ ही समय में 1 करोड़ रुपए पार कर गई। देखते ही देखते दाम 4 करोड़ तक पहुंच गया और आखिरकार RCB ने मंगेश को 5.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
अब तक क्या किया?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में 2 मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने सिर्फ एक पारी में 233.33 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए। तीन विकेट भी लिए। मंगेश ने 2025 की शुरुआत में मध्य प्रदेश टी20 लीग में ग्वालियर चीताज की ओर से 6 मैचों में 16 विकेट झटके थे।
5. जेसन होल्डर
फिनिशर का रोल बखूबी निभाते हैं
कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं। वे बेहतरीन बॉल कंट्रोल के साथ स्विंग और सीम मूवमेंट निकालने में माहिर हैं, वहीं बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभाते हैं। 34 साल के होल्डर पिछले दो सीजन में अनसोल्ड रहे थे। उन्होंने आखिरी बार IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला था, जहां 8 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए थे। ऐसे में उनका 7 करोड़ रुपए में बिकना सभी के लिए चौंकाने वाला रहा।
2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस पर आए इस ऑलराउंडर के लिए सबसे पहले CSK ने बोली लगाई। इसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) भी रेस में शामिल हो गई और बोली को 5 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया। थोड़ी देर बाद CSK ने फिर से दांव लगाया, लेकिन जैसे ही कीमत 7 करोड़ तक पहुंची, चेन्नई पीछे हट गई और आखिरकार गुजरात टाइटंस ने जेसन होल्डर को खरीद लिया।
अब तक क्या किया?
जेसन होल्डर इस साल टी-20 क्रिकेट में टॉप विकेट टेकर्स में शामिल हैं। उन्होंने 2025 में खेले 31 मैचों में 31 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी योगदान देते हुए 149.12 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं।
डी कॉक सस्ते में बिके, MI ने एक करोड़ में खरीदा
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में 90 रन की मैच विनिंग पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक पर ऑक्शन में बड़ी बोली की उम्मीद थी। मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ उन्होंने 178.43 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके बावजूद ऑक्शन में डी कॉक को लेकर कोई बिडिंग वॉर नहीं दिखा और मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपए में ही खरीद लिया, जो
कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा।
Topics:
IPL ऑक्शन
खबरें और भी हैं...