close

Important Announcement
Title, thumbnail ya video me agar abusing, adult ya sexually explicit content paya gaya to channel bina kisi warning ke permanent delete kar diya jayega. Yeh rule turant lagu hai. Ab tak 350+ channels delete kiye ja chuke hain. Kripya kisi bhi prakar ka adult ya abusive content upload na karein. Rule violate hone par channel bina bataye delete ho jayega.


— Team ApnaTube

Prayagraj weather ☁️

RadhaRanikibhakti avatar   
RadhaRanikibhakti
#Prayagraj weather news
#prayagraj
#Taro ka Shahar

Prayagraj Weather : दिन भर नहीं हुए सूर्य के दर्शन, घरों में ठिठुरते रहे लोग, बाजारों में दिखा ठंड का असर

प्रयागराज

Prayagraj Weather News : पछुआ हवाओं की तेज रफ्तार ने प्रयागराज में ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ा दिया है। बृहस्पतिवार को दिन भर भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। घने कोहरे और गलन भरी ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है, जिससे आम लोगों की परेशानियां और बढ़ने की आशंका है।

 

 

प्रयागराज जंक्शन के बाहर अलाव तापते यात्री। 

 

ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को पूरे दिन भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली ठंड हवाओं ने वातावरण में नमी बढ़ा दी, जिसके चलते कोहरे की चादर पूरे शहर पर छा गईं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पछुआ हवाएं जब मैदानी इलाकों में सक्रिय होती हैं तो तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिलती है, और यही स्थिति फिलहाल प्रयागराज में बनी हुई है

दिन भर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। सुबह से लेकर दोपहर के समय तक घना कोहरा छाया रहा। सड़कों, गलियों, पुलों और खुले मैदानों में दृश्यता बेहद कम रही। कई इलाकों में 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ठिठुरते रहे लोग, अलाव बने सहारा

ठंड और कोहरे के इस दोहरे प्रहार से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोग, रिक्शा चालक, ठेला दुकानदार, मजदूर और छात्र-छात्राएं ठंड से ठिठुरते नजर आए। शहर के कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे। हालांकि, कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था न होने से गरीब और जरूरतमंद वर्ग को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।

प्रयागराज जंक्शन पर दिन में छाया कोहरा। -

स्कूल, दफ्तर और बाजार

No se encontraron comentarios