shrikrishan
shrikrishan

shrikrishan

      |      

加入者

   最新の動画

shrikrishan
8 ビュー · 16 日々 前に

माघ मेला पौष पूर्णिमा 3 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। वहीं माघ मेला 2026 पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया, "कल करीब 25-30 लाख लोग स्नान करेंगे। माघ मेले की हमारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं। घाट तैयार हैं। साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। डायवर्जन 12 बजे के करीब लागू कर दिया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "कल माघ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है.हम माघ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कल प्रथम स्नान होगा.हमने महाकुंभ में जो अनुभव किया था कि बहुत सारे श्रद्धालु ना केवल प्रयागराज बल्कि प्रयागराज के आसपास के मुख्य तीर्थ स्थल बनारस, अयोध्या और चित्रकूट में भी जाना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने रिंग रेल सुविधा आज से ही शुरु कर दी है.इसके अलावा श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हम लगातार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं.हमारे स्टेशन के प्रोटोकॉल महाकुंभ के तर्ज पर ही हैं.यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.लोगों की सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक RPF कर्मियों की तैनाती की गई है। CCTV भी लगाए गए हैं

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ अत्यंत भव्यता और अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुआ है। संगम नगरी में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सात-स्तरीय (7-tier) सुरक्षा घेरा तैयार किया है, जिसे 'अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह' कहा जा रहा है। इस व्यवस्था में 45,000 से अधिक पुलिसकर्मी, NSG कमांडो, ATS, और अर्धसैनिक बलों (CAPF) की तैनाती की गई है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 2,750 से अधिक AI-सक्षम सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है, जो न केवल भीड़ नियंत्रण बल्कि संदिग्ध गतिविधियों और गुमशुदा लोगों की पहचान करने में भी मदद कर रहे हैं। जल मार्ग की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडरवॉटर ड्रोन्स और सोनार सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, जबकि नभ से निगरानी के लिए टीदर ड्रोन्स और एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 57 अस्थायी थाने, 23 चेकपॉइंट्स और विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किए गए हैं, जिससे संगम की पावन धरा पर आस्था और सुरक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। #news #priyagraj #kumbh #shorts #lestednews

shrikrishan
6 ビュー · 18 日々 前に

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा ने बृहस्पतिवार को शाहजहां गार्डन में अमर बलिदानी वीर गोकुला जाट का 356 वां बलिदान दिवस मनाया। किले के सामने प्रतिमा स्थल पर हवन यज्ञ और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसमें पूरे बृज क्षेत्र से इतिहासकार, समाजसेवी व किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने गोकुला जाट के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया और आगरा किले के सामने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। #news #Agra

もっと見せる