GitanshTv
GitanshTv

GitanshTv

      |      

加入者

   高く評価した動画

BKD
21 ビュー · 2 月 前に

⁣सांवरिया_सेठ_सुपर_हिट_भजन___Sawriya_Seth_Non_Stop_bhajan___BKD MUSIC 2.O___sawariya_seth_ji_bhajan_2025(360p)

GitanshTv
5 ビュー · 2 月 前に

⁣गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सहिजना मोहल्ला में मानवता की मिसाल देखने को मिली, जब कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली दो दिन पूर्व दिवंगत हुए बुजुर्ग प्रयाग राम के परिवार से मिलने पहुँचे। सहिजना के डोम टोली मोहल्ला निवासी करीब 60 वर्षीय प्रयाग राम के निधन के बाद उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।

सूचना मिलते ही विकास माली अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुँचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

विकास माली ने बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी का उद्देश्य केवल सामाजिक कार्य करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहना है। क्षेत्र में किसी भी दुखद घटना की जानकारी मिलते ही उनकी टीम तुरंत सहयोग के लिए सक्रिय हो जाती है।

उनके इस कदम की सहिजना और आसपास के क्षेत्रों में सराहना की जा रही है, क्योंकि यह पहल मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का मजबूत संदेश देती है।

もっと見せる